[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोल्याणा में श्रीराम कथा का समापन आज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गोल्याणा में श्रीराम कथा का समापन आज

नवलगढ़ के पूर्व विधायक डा. राजकुमार शर्मा ने श्रीराम कथा में शिरकत की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : ग्राम गोल्याणा में भृगुऋषि गोशाला समिति गोल्याणा लोहार्गलधाम की और से गांव में गो हितार्थ चल रही श्रीराम कथा में श्रीराम कथा भृगुऋषि गौशाला लोहार्गल धाम के संत योगिदास महाराज, संत हेमंतदास महाराज द्वारा कथा का रस पान कराया गया। जिसमें आठवें दिन की कथा में माता सीता का रावण द्वारा छल से हरण किया, श्रीराम का हनुमान से मिलन हुआ, सबरी के जूठे बेर खाए व जटायु की राम भक्ति देखी, श्रीराम की वानर सेना के साथ लंका पर चढ़ाई हनुमान द्वारा लंका दहन, लंका विजय का प्रसंग कथावाचक हेमन्तदास महाराज ने सुनाया। नवलगढ़ के पूर्व विधायक डा. राजकुमार शर्मा ने भी श्रीराम कथा में शिरकत की, गोशाला संचालक महंत योगीदास महाराज ने बताया कि नौ दिन तक चली कथा का शनिवार को समापन होगा।

शनिवार को श्रीराम कथा के समापन पर सुबह 10 बजे से संत समागम होगा। जिसमे साधु संतों द्वारा राजा राम का राजतिलक किया जाएगा। वहीं साधु संतों का सम्मान भी किया जाएगा।

Related Articles