[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजली कटौती के विरोध में माकपा ने जिले के एईएन कार्यालयों का घेराव किया, मांग पत्र सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बिजली कटौती के विरोध में माकपा ने जिले के एईएन कार्यालयों का घेराव किया, मांग पत्र सौंपा

प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी

सीकर : सीकर व नीमकाथाना जिले के एईएन ऑफिसों का गुरुवार को माकपा ने घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद सीएम के नाम पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। माकपा जिला सचिव किशन पारीक ने बताया कि जिले में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इससे आमजन त्रस्त है। गर्मी और उमस में बच्चे-बुजुर्ग परेशान है।

बिजली कटौती के कारण पेयजल सप्लाई भी बाधित है। क्योंकि ट्यूबवैल पूरी क्षमता से नहीं चल रहे है। पारीक ने बताया कि 20 जून को सीकर और 21 जून को नीमकाथाना में सांसद अमराराम के नेतृत्व में प्रदर्शन कर राज्य सरकार को चेतावनी दी। बिजली की निर्बाध और सुचारू सप्लाई सुनिश्चित की मांग रखी। सुधार न होने पर एईएन ऑफिस घेरने का ऐलान किया था। जिसको गुरुवार को धोद में जिला सचिव किशन पारीक, पूर्व प्रधान उस्मान खान, रामरतन बगड़िया व नेतड़वास सरपंच देवेंद्र ढाका के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। एईएन को ज्ञापन सौंपकर बिजली सुचारू किए जाने की मांग रखी।

पाटन में रोशनलाल गुर्जर, बलजीत यादव, जगदीश यादव, विशाल यादव के नेतृत्व में नीम का थाना में गोपाल सैनी सरपंच, ओमप्रकाश सैनी, सोहनलाल यादव, कैलाश सोनी, विनय प्रकाश सैनी और विक्रम सिंह यादव के नेतृत्व में श्रीमाधोपुर में पूर्णसिंह के नेतृत्व में, अजीतगढ़ में ओमप्रकाश यादव और अनिल यादव के नेतृत्व में, थोई में कैलाश सामोता के नेतृत्व में, खंडेला में जवाहरमल, सादिक, अबरार व नवनीत के नेतृत्व में रींगस में केसाराम घायल, सुभाष नेहरा और तारा धायल के नेतृत्व में, पलसाना में सुरेंद्र फुलवरिया के नेतृत्व में लोसल में भागीरथ नेतड़, पन्नालाल और उदाराम थौरी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। दातारामगढ़ में नेमीचंद पेंटर, प्रकाश गर्वा, चैन सिंह व हबीब के नेतृत्व में, लक्ष्मणगढ़ में बनवारी नेहरा ओमप्रकाश डालमास के नेतृत्व में प्रदर्शन किए गए। सीकर सीएसडी फर्स्ट, सेकंड, थर्ड व पिपराली हरिसिंह गढ़वाल, जयप्रकाश पूनिया, अब्दुल कय्यूम कुरैशी के नेतृत्व में प्रदर्शन किए। सीकर ग्रामीण में झाबर सिंह ओला, बलदेव सिंह, बेगाराम कुलहरी, अशोक ढाका और रामेश्वर बेरवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। कूदन में सत्यजीत भींचर, पूर्णसिंह शेखावत के नेतृत्व में एईएन ऑफिस घेरे। पलसाना में ग्रामीणों ने धरना शुरू कर विरोध जताया।

Related Articles