आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने पीएमएसएमए सत्रों का किया निरीक्षण
आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने पीएमएसएमए सत्रों का किया निरीक्षण

झुंझुनूं : जिला प्रजनन एवम् शिशु स्वास्थ्य आधिकारी डॉ दयानंद सिंह ने गुरूवार को जिले के विभिन चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित पीएमएसएमए सत्रों का निरीक्षण किया। डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजाडी कला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पातुसरी, बिंजुसर और बुगाला का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं और सत्रों में दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि किसी भी गर्भवती महिला को किसी भी प्रकार की सुरक्षित मातृत्व सेवा से वंचित नहीं रखा जा सकता। यह हमारी जिम्मेदारी है कि उसकी सम्पूर्ण जांच, दवा और प्रसव की जिम्मेदारी विभाग ने तय की है। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित टीकाकरण सत्रों का भी निरीक्षण कर निर्देश दिए। डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में हमारे संस्थानों में डिलीवरी की संख्या बढ़ने के आसार हैं गर्भवती महिलाओं को नजदीकी सरकारी अस्पताल में स्वय को रजिस्टर करवा कर सम्पूर्ण उपचार की सेवाओं का लाभ उठाना चाहिए।