पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सिर भी फोड़ा:ट्रक ड्राइवर ने साथियों के साथ हमला किया, चालान काटने से गुस्साया
पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सिर भी फोड़ा:ट्रक ड्राइवर ने साथियों के साथ हमला किया, चालान काटने से गुस्साया

कोटपूतली : रॉन्ग साइड में आ रहे ट्रक को रोका तो ड्राइवर और उसके साथियों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने एक पुलिसकर्मी का लोहे की रॉड से सिर फोड़ दिया। वहीं, दूसरे पर काफी देर तक लात-घूंसे बरसाते रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसवालों को हमलावरों से बचाया।
घायलों को स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया। घटना कोटपूतली में नेशनल हाईवे-48 पर पावटा चौकी के पास बुधवार शाम 6 बजे की है। थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि ट्रैफिक कर्मी छोटेलाल और कृष्ण हमले में घायल हुए हैं। इनमें छोटेलाल को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है।
मीणा ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर पहले तो काफी देर तक बहसबाजी करता रहा। फिर उसने अपने साथियों को बुला लिया। आते ही इन लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। एक आरोपी ने पुलिसकर्मी छोटेलाल पर लोहे की रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया। जिससे वह अचेत होकर सड़क पर गिर गया। वहीं, किशन लाल के हाथ में गंभीर चोट आई है।

बूथ को भी उड़ाने से धमकी
घायल कॉन्स्टेबल कृष्ण सैनी ने बताया कि ट्रक जयपुर से दिल्ली की तरफ रॉन्ग साइड जा रहा था। ड्राइवर को रोका तो उसने पहले तो ट्रक से बूथ को उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद ट्रक को सर्विस लेन में खड़ा कर दिया, जिससे जाम की लग गया।
उसे ट्रक हटाने के लिए कहा तो वह झगड़ा करने लग गया। उसके साथ आए एक आरोपी यूसुफ (26) पुत्र करीब खान निवासी पावटा ने लोहे की रॉड से कॉन्स्टेबल छोटेलाल पर हमला कर दिया। बीच-बचाव के दौरान आरोपी ने रॉड से मुझ पर भी हमला कर दिया।

लोगों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी
घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर की पकड़कर पिटाई कर दी। लेकिन, आरोपी अपने साथियों के साथ मौका पाकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामले में एक आरोपी युसूफ को गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। हमले में पुलिसकर्मी का सिर फूटने से अचेत होकर गिरने के बाद वह करीब 10 मिनट तक सड़क पर पड़ा रहा। इसके बाद दुकानदारों ने पावटा सीएचसी में दोनों पुलिसकर्मियों को भर्ती कराया।