[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

176 वें दिन भी धरना जारी : गाँव गाँव फिर शुरू होंगे धरने नहर के लिए आर पार की सीधी टक्कर किसानों की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

176 वें दिन भी धरना जारी : गाँव गाँव फिर शुरू होंगे धरने नहर के लिए आर पार की सीधी टक्कर किसानों की

176 वें दिन भी धरना जारी : गाँव गाँव फिर शुरू होंगे धरने नहर के लिए आर पार की सीधी टक्कर किसानों की

चिडावा : चिडावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान ताराचंद तानाण की अध्यक्षता में आज 176 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर दिन ब दिन बढ रही है मातृशक्ति की संख्या इजाफा होने का सीधा सीधा अर्थ है कि सभी गाँव, घरों में नहर आन्दोलन की चर्चा व रुचि बढ रही है वहीं नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री ने आज किसान सभा के उपरी निर्दशानुसार घौषणा की है कि आने वाले दस जुलाई को रैली,सभा, प्रदर्शन, सड़क जाम, रेल रोको अभियान की शुरुआत हो जाऐगी और हलचल दिखाई देने लगेगी। उनके अनुसार क्षेत्र के जनमानस ने सड़क पर उतरने का ध्येय पूर्ण बना लिया है। इसबार जुमलेबाजी, बरगलाने व ढील बर्दाश्त नहीं होगी। पानी के लिए क्षेत्र वासी मर मिटेंगे। यदि पानी नहीं तो सरकार से आर पार की टक्कर होने वाली है। सरकार यदि शान्ति से सोच लेती है तो ठीक वरना इतना बड़ा क्षेत्र में पानी के लिए संघर्ष व बखेड़ा खड़ा होने वाला है जो फिर सलटने में नहीं आऐगा।

धरने पर आज तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, जिला महामन्त्री मदनसिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर,सुनिता खेदड, जयसिंह, जयन्त चौधरी, सौरभ सैनी, रजत सैनी, रितु, प्रियंका, राजेश क्यामसर, सुरेन्द्र,करण कटारिया, लाली व कमला भांखरी, साक्षी, रिंकू कुमारी,सुमन, प्रवेश देवी, जुगलाल, श्यामसुंदर, प्रभुराम माली, कुलदीप सैन रायपुर, प्रधान सिंह, जयनारायण, सतपाल, दयाराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles