[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तहसीलदार से बोले विधायक-तहसील संभालो वरना एसीबी के हत्थे चढ़ोगे:कर्मचारी-अधिकारी कहते हैं नामांतरण तब करूंगा, जब पैसे देगा; ये शर्म की बात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरटॉप न्यूज़बहरोड़राजस्थानराज्य

तहसीलदार से बोले विधायक-तहसील संभालो वरना एसीबी के हत्थे चढ़ोगे:कर्मचारी-अधिकारी कहते हैं नामांतरण तब करूंगा, जब पैसे देगा; ये शर्म की बात

तहसीलदार से बोले विधायक-तहसील संभालो वरना एसीबी के हत्थे चढ़ोगे:कर्मचारी-अधिकारी कहते हैं नामांतरण तब करूंगा, जब पैसे देगा; ये शर्म की बात

बहरोड़ (अलवर) : तहसील में रजिस्ट्री के नाम पर रुपए मांगने के मामले को लेकर विधायक डॉ. जसवंत यादव भड़क गए। उन्होंने बैठक में मौजूद तहसीलदार से कहा- तहसील संभाल लीजिए, वरना एसीबी के हत्थे चढ़ जाओगे।

विधायक ने कहा- नीमराना और बहरोड़ तहसील में आज के दिन जितना भ्रष्टाचार है, उतना मेरे राजनीतिक जीवन में कभी नहीं हुआ। जिन लोगों के लिए हम भी फोन करते हैं, उनका भी काम करने के लिए पता लगा कि सांठ-गांठ की गई। तहसीलदार साहब तहसील को संभालो, वरना आप आप कुछ दिनों में ही एसीबी के हत्थे चढ़ने वाले हो।

यादव ने कहा- यह मैं आपको बता देता हूं, शिकायतें लगातार आ रही है। विधायक ने कहा कि आए दिन सुनने में आता है कि कर्मचारी और अधिकारी कहते हैं कि नामांतरण तब करूंगा, जब पैसे दे देगा।

दरअसल, बहरोड़ पंचायत समिति मे शुक्रवार को मनरेगा कार्य योजना की रिव्यू बैठक थी। इस बैठक में विधायक जसवंत यादव ने एक शिकायत का जिक्र करते हुए तहसीलदार अभिषेक यादव को चेतावनी दी। बताया जा रहा है कि बैठक के बाद तहसीलदार ने विधायक के सामने ही पीड़ित को फोन किया तो वह मुकर गया।

बहरोड़ पंचायत समिति में मनरेगा कामों के रिव्यू को लेकर बैठक हुई थी।
बहरोड़ पंचायत समिति में मनरेगा कामों के रिव्यू को लेकर बैठक हुई थी।

मुझे शिकायतें मिली थी, मैंने अपनी तरफ से कुछ नहीं लगाया
विधायक जसवंत यादव ने बैठक के बाद कहा कि मुझे शिकायतें मिली थी, मैंने अपनी तरफ से कुछ भी नहीं लगाया है। एक विधायक होने के नाते मुझे कोई कहता है कि मुझसे रजिस्ट्री करवाने के लिए पैसे लिए गए हैं। ये विधायक के लिए शर्म की बात है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं इस बात को ऊपर ले जाऊंगा।

मेरे यहां भ्रष्टाचार जैसा कुछ नहीं- तहसीलदार
बहरोड़ तहसीलदार अभिषेक यादव ने कहा कि बैठक में विधायक ने कहा कि बर्डोद का शिकायतकर्ता है, उससे पैसे मांगे गए हैं। मैंने कहा कि मेरे संज्ञान में ऐसी कोई चीज नहीं है। न मैंने किसी से मांगे, न मैं इन चीजों में शामिल रहता हूं। जिस व्यक्ति ने आपको शिकायत की है और ऐसी समस्या है तो उस शिकायतकर्ता को आप फोन लगाओ और स्पीकर पर बात करो। जब शिकायतकर्ता से बात की तो उसने मना कर दिया कि तहसीलदार से कोई बात नहीं है।

अभिषेक यादव ने कहा- विधायक जी के पास शिकायत गंडाला की ज्यादा थी। वहां उप तहसील है, नायब तहसीलदार सक्षम अधिकारी बैठता है, स्वतंत्र संस्था है। विधायक कह रहे थे कि गंडाला नायब तहसीलदार के लिए मैंने कलेक्टर को बोल दिया है। एसडीएम साहब को भी बोला है। नीमराना और गंडाला की शिकायत उनके पास ज्यादा थी। वैसे भी वह सभी के लिए बोल रहे थे। मेरे यहां भ्रष्टाचार जैसा कुछ भी नहीं है। अगर कोई शिकायतकर्ता आएगा और शिकायत देगा, तो एक्शन लिया जाएगा।

Related Articles