[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निर्जला एकादशी पर रतनशहर के युवा साथियों ने रेल यात्रियों को पिलाया शरबत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

निर्जला एकादशी पर रतनशहर के युवा साथियों ने रेल यात्रियों को पिलाया शरबत

निर्जला एकादशी पर रतनशहर के युवा साथियों ने रेल यात्रियों को पिलाया शरबत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : रतनशहर के युवा पिछले एक माह से रेल यात्रियों को ठंडा पानी पिलाने का कार्य रहे हैं। इसी कड़ी में रतनशहर युवाओं ने निर्जला एकादशी पर भीषण गर्मी को देखते हुए रेलयात्रियों को ठंडे पानी के साथ ठंडा शरबत पिलाया। युवा प्रतिदिन दोपहर 12:30, 2:30 व 4:30 वाली ट्रेन आते ही पानी के केन व बाल्टी लेकर पहुंच जाते हैं ओर रेलयात्रियों को ठंडा पानी पिलाकर पुण्य कार्य करते हैं। कृष्ण सांखला ने बताया कि रेलयात्रियों को ठंडा पानी पिलाने का कार्य भीषण गर्मी जारी रहने तक अनवरत किया जाएगा।

युवा साथियों की टीम में विक्रम नेवरी, प्रदीप नारनोलिया, दिनेश शर्मा, निशांत कुमावत, संदीप जिलोवा, अनिल सैनी, अखिल, करण सैनी, अमर सिंह, योगेश मेहरा, राहुल, मो. सौयब खान, पवन जिलोवा, दिपांशु शर्मा, सौरव शर्मा, राहुल सैनी, नैतिक शर्मा, लक्की सैनी, नीतिश सैनी, दिनेश सैनी, अशोक मीणा, फ्युम खान, आसिफ खान, सतीश बामिल, हिमांशु कुमावत व चेतन सैनी शामिल हैं।

Related Articles