[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेत पर काम करते नजर आए मंत्री खराड़ी, VIDEO:सीढ़ी उठाई, मजदूरों के साथ पत्थर उठाए; बोले- खेत में समय बिताना अच्छा लगता है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेत पर काम करते नजर आए मंत्री खराड़ी, VIDEO:सीढ़ी उठाई, मजदूरों के साथ पत्थर उठाए; बोले- खेत में समय बिताना अच्छा लगता है

खेत पर काम करते नजर आए मंत्री खराड़ी, VIDEO:सीढ़ी उठाई, मजदूरों के साथ पत्थर उठाए; बोले- खेत में समय बिताना अच्छा लगता है

उदयपुर : भजनलाल सरकार में जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर हाे रहा है। वीडियो में मंत्री खेत पर मजदूरों के साथ पत्थर उठाते और कुएं में सीढ़ी लगाते नजर आ रहे हैं। मंत्री का यह वीडियो उदयपुर के झाड़ोल में कोटड़ा के नीचला फलां गांव का है।

वीडियो शनिवार दोपहर को सोशल मीडिया पर आया। मंत्री खराड़ी खेत में कुएं पर काम करते नजर आए आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में संगठन से मिली जिम्मेदारी निभाने के बाद वे कुछ दिन अपने घर पर रुकेंगे। उन्होंने कहा- मुझे खेत पर काम करना अच्छा लगता है। किसान भी हूं तो ये स्वाभाविक है।

जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी खेत पर काम कर रहे मजदूरों को देखते हुए।
जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी खेत पर काम कर रहे मजदूरों को देखते हुए।

मंत्री खराड़ी एक सामान्य किसान की तरह अपने खेत के कुएं के रखरखाव में जुटे नजर आए। उनके साथ परिवार के सदस्य भी थे। वीडियो में नजर आ रहा है कि वे खेत पर सीढ़ी को हाथ में लेकर कुएं की सफाई के कार्य में जुटे हुए हैं। मानसून को देखते हुए मंत्री खराड़ी का परिवार खेत-कुएं को संभाल रहा है।

इससे पहले भी मंत्री खराड़ी का नंगे पैर नदी पार करते हुए का वीडियो खासा चर्चा में रहा था। वे भाजपा कार्यकर्ता के पिता के निधन पर पहुंचे थे।

जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी का उदयपुर के कोटड़ा के पास गांव में कच्चा घर।
जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी का उदयपुर के कोटड़ा के पास गांव में कच्चा घर।

खराड़ी 12वीं, 13वीं और 15वीं विधानसभा में जीते हैं। 15वीं राजस्थान विधानसभा की अवधि में 2022 में सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने गए थे। हायर सेकेंडरी पास खराड़ी किसान हैं। उनका घर आज भी केलुपोश (कच्चा) ही है। मंत्री खुद खेती करते हैं और उनका परिवार खेती पर ही आश्रित है। उनके पास एक ट्रैक्टर और एक स्कॉर्पियो है।

चर्चा में भी रहते है मंत्री खराड़ी

  • खराड़ी चारपाई पर बैठकर डांस करते नजर आए थे। उदयपुर जिले की फलासिया पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर गए थे। तब समारोह में छात्र-छात्राओं ने मोरिया नृत्य भी किया। छात्र-छात्राएं डांस करते-करते मंच पर बैठे मंत्री के पास गई और उन्हें चारपाई पर बैठा लिया। इसके बाद चारपाई को हवा में उछाला। चारपाई पर बैठे मंत्री भी हाथ हिलाकर डांस करने लगे।
  • बाबूलाल खराड़ी ने उदयपुर के बीएन कॉलेज मैदान लायंस क्लब के मिलाप-2024 स्पोट्‌र्स कार्निवाल के उद्घाटन समारोह में कहा था कि हम लोग मंत्री बन गए, इसका मतलब यह नहीं कि बड़े बाप की औलाद हैं। हम तो जनता के हैं। जनता के बीच रहेंगे।
  • नई सरकार बनी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जिले के नाई गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में जनसभा थी। तब सीएम की मौजूदगी में खराड़ी ने कहा था कि आप खूब बच्चे पैदा करो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपका मकान बनवा देंगे। फिर तकलीफ किस बात की है।
  • खराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अपने गृह क्षेत्र कोटड़ा के पास छापर गांव में एक विवाह समारोह में झूमते भी दिखे थे।

Related Articles