[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में नवाब कायम खां का शहादत दिवस मनाया:जीवन से प्ररेणा लेने का आह्वान किया, देश में खुशहाली की कामना की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में नवाब कायम खां का शहादत दिवस मनाया:जीवन से प्ररेणा लेने का आह्वान किया, देश में खुशहाली की कामना की

झुंझुनूं में नवाब कायम खां का शहादत दिवस मनाया:जीवन से प्ररेणा लेने का आह्वान किया, देश में खुशहाली की कामना की

झुंझुनूं : झुंझुनूं के खेतड़ी महल के कायमखानी छात्रावास में नवाब कायम खां का 605वां शहादत दिवस मनाया गया। मौलाना ने कुरआन के तिलावत के बाद उनकी मगफिरत की दुआ की। देश अमन-चैन और खुशहाली की कामना की।

कायमखानी महासभा के जिलाध्यक्ष उम्मेद खान गिड़ानिया ने शिक्षा, कौमी एकता पर जोर देते हुए युवाओं से दादा कायम खां के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कायम खां की जिंदगी हम सब के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। कायम खां सभी जातियों, समुदायों को साथ लेकर चलने वाले न्याय प्रिय शासक थे। आपसी सद्भाव व सभी को साथ लेकर चलने वाले थे। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। पूर्व सभापति खालिद हुसैन ने सामाजिक बुराइयों को खत्म करने की बात कही।

इस अवसर पर गफ्फार खां भीमसर, युनूस खां भाटी, उस्मान खां, मास्टर रजाख, लाल खां सिरियासर, भंवर खां, जंगशेर खां, मास्टर फरियाद, शमशाद गिडानिया, मनवर खां सहित समाज के गणमान्य लोग एवं हॉस्टल स्टूडेंट मौजूद रहे।

Related Articles