[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जलसंकट से परेशान लोगों ने जलदाय विभाग का घेराव:24 घंटे में ठीक करने का अल्टिमेटम दिया, सोमवार से बैठेंगे धरने पर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

जलसंकट से परेशान लोगों ने जलदाय विभाग का घेराव:24 घंटे में ठीक करने का अल्टिमेटम दिया, सोमवार से बैठेंगे धरने पर

जलसंकट से परेशान लोगों ने जलदाय विभाग का घेराव:24 घंटे में ठीक करने का अल्टिमेटम दिया, सोमवार से बैठेंगे धरने पर

पिलानी : पिलानी कस्बे के वार्ड नं 19 में एक महीने से खराब पड़े बोरवेल को लेकर वार्डवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। इस बोरवेल के खराब होने की वजह से 3 वार्डों के सैंकड़ों परिवार जल संकट का सामना कर रहे हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। परेशान वार्ड नं 18, 19, 20 के निवासी आज पार्षद राजकुमार नायक के नेतृत्व में जलदाय विभाग पहुंचे और कार्यालय का घेराव करके बैठ गए।

बड़ी संख्या में पहुंचे महिला पुरुषों की नारेबाजी से विभाग के अधिकारी भी एकबारगी सकपका गए। बाद में एईएन सुमित चौधरी और जेईएन सोनू कुमार घेराव करके बैठे लोगों से बात करने पहुंचे। पार्षद राजकुमार नायक ने पीएचईडी अधिकारियों को समस्या से अवगत कराते हुए अनदेखी पर नाराजगी जताई। इस दौरान धरने पर बैठे महिला-पुरुषों ने अधिकारियों को जम कर खरी खोटी सुनाई। लोगों का कहना था कि 1 महीने से 3 वार्डों में भीषण जल संकट है, इसके बावजूद अधिकारियों का रवैया टालमटोल वाला बना हुआ है।

एईएन सुमित चौधरी ने मौके पर ही ठेकेदार से बात की और अगले 24 घंटे में बोरवेल को सुधारने के निर्देश दिए। पार्षद राजकुमार नायक ने 24 घंटे में बोरवेल को ठीक नहीं करवाए जाने पर सोमवार से जलदाय विभाग कार्यालय में ही धरने की चेतावनी दी है।

इस दौरान लक्ष्मण सिंह भाटी, सांवरमल डगला, ओमप्रकाश बोयत, मुरारी चेजारा, गोपी जांगिड़, स्वदेश, जर्मन सिक्का, ताराचंद, कुमावत, विजय कुमावत, रामेश्वर नायक, प्रहलाद फौजी, संजय चारण, सतवीर, राहुल, सुनिल कागड़ा, सरोज, सुमन, कमला, सायरा बानो, सुमन, बाला, बेबी, संतोष, ममता, कलावती, शकुंतला आदि वार्डवासी शामिल हुए।

Related Articles