उपखंड स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को
उपखंड स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को
चूरू : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन को त्वरित व सुलभ न्याय मुहैया करवाने के क्रम में गुरुवार, 13 जून को सवेरे 11 बजे जिले के समस्त उपखंडों पर उपखंड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बताया कि जन सुनवाई का राज्य स्तर से मुख्य सचिव द्वारा पर्यवेक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय, द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तरीय तथा तृतीय गुरुवार को जिला स्तरीय सहित त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने आदेश जारी कर सभी उपखंड अधिकारियों व उपखंड स्तरीय अधिकारियों को जनसुनवाई में उपस्थित रहने तथा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को जनसुनवाई दिवस को ही सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।