[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अवैध और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू:50 के किए चालान, पांच किए सीज, नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अवैध और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू:50 के किए चालान, पांच किए सीज, नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

अवैध और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू:50 के किए चालान, पांच किए सीज, नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

चूरू : राज्य सरकार के आदेश पर अवैध और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस ने अभियान शुरू किया है। अभियान के दूसरे दिन चूरू में यातायात पुलिस ने शहर में अलग-अलग जगह टीम बनाकर कई जगह कार्रवाई की।

यातायात प्रभारी एसआई सुभाषचंद्र ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर 10 से 14 जून तक गैर परिवहन वाहनों के तहत अवैध वाहनों के संचालन के खिलाफ और सड़क हादसों में प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। जिसमें ओवरलोड और अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मंगलवार को यातायात पुलिस की टीम ने शहर में अलग-अलग जगह करीब 50 बाइक, लोडिंग टेंपो, पिकअप और अन्य वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है। इसके अलावा करीब पांच वाहनों को सीज भी किया गया है।

यातायात प्रभारी सुभाषचंद्र ने बताया कि चूरू में वाहन ड्राइवरों को यातायात निमयों का पालन करवाया जाएगा। यातायात पुलिस अब शहर में बिना परमिट और डॉक्यूमेंट के चलने वाली ऑटो के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि 14 जून तक यह अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा भी यातायात पुलिस शहर में समय-समय पर ऐसी कार्रवाई करेगी। इसके अलावा अब पुलिस बिना हेलमेट, लाइसेंस वाले बाइक सवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles