ग्राम पंचायत आज सड़क से हटवाएगी अतिक्रमण, पुलिस जाब्ते की मांग की
ग्राम पंचायत आज सड़क से हटवाएगी अतिक्रमण, पुलिस जाब्ते की मांग की

पचलंगी : बागोली से ठीकरीया रींगस (सीकर) एनएच-52 को जोड़ने वाले एमडीआर सड़क मार्ग का निर्माण कार्य पीडब्लूडी के ठेकेदार के माध्यम से यह कार्य करवाया जा रहा है। इस सड़क मार्ग निर्माण के बीच पापड़ा सड़क मार्ग पर स्थित महात्मा गांधी राउमा. विद्यालय पचलंगी से लेकर जहाज सड़क मार्ग के काटली नदी के तट पर स्थित गोरखनाथ मंदिर तक एमडीआर 276 पर चौड़ाईकरण व सुदृढीकरण के कार्य के बीच आने वाले निर्माणों को हटाने के लिए पीडब्लूडी के आदेश 2 मई की पालना में अतिक्रमण हटाने हेतु ग्राम पंचायत पचलंगी द्वारा 9 मई की पालना में पीडब्लूडी विभाग की सहमति से 12 जून को सुबह 8 बजे से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है।
आबादी क्षेत्र मे एमडीआर सड़क मार्ग की चौड़ाई के लिये ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। वीडीओ रामनिवास मुण्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि आबादी क्षेत्र में एमडीआर सड़क मार्ग के दायरे में आ रहे निर्माण कार्यों को चिह्नित कर पंचायत समिति उदयपुरवाटी व ग्राम पंचायत द्वारा पिछले महीने में सड़क मार्ग के दायरे में आ रहे निर्माण कार्यों को हटाने के लिए सात दिन का लिखित रूप से नोटिस दिया गया था। सड़क मार्ग के दायरे में आ रहा बहुत सा निर्माण कार्य यथावत है। ग्राम पंचायत ने एसडीएम को पत्र लिखकर पुलिस जाब्ते की मांग की है।
पापड़ा सड़क मार्ग पर स्थित महात्मा गांधी राउमावि से लेकर शिव गोरक्ष धाम तक के अतिक्रमण को बुधवार को प्रशासन की मदद से हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाते समय शांति व्यवस्था के लिए एसडीएम उदयपुरवाटी से मय मजिस्ट्रेट पावर पुलिस जाब्ते की मांग की गई है।~~रामनिवास मुण्ड, वीडीओ, पचलंगी