नवलगढ़ : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद् की ओर से एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन देकर राशन की दुकानों पर छाया व पानी की व्यवस्था करवाने व मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। संगठन के विभाग अध्यक्ष चक्रपाणी मिश्रा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन के अनुसार इन दिनों राशन कार्डों में ईकेवाईसी की जा रही है, जिसके कारण दुकानों पर भीड़ रहती है, इसलिए दुकानों पर छाया, पानी, बुर्जर्गों व दिव्यांगों के लिए व्यवस्था की जाए।
कस्बे में स्कूल, कॉलेजों, पार्क व मंदिरों के पास मनचलों का बोलबाला रहता है, इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा लव जिहाद पर नियंत्रण करने, बिजली की बढ़ती दरों पर रोकथाम, पानी की सुचारू व्यवस्था करने की मांग की है। शहर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण पब्लिक व व्यापार दोनों प्रभावित है, इसलिए शहर में पार्किंग की व्यवस्था करने, महिलाओं के लिए टायलेट बनाने की मांग की है। ज्ञापन पर जिला महामंत्री चंद्रप्रकाश पाराशर, केडी यादव, सौरभ, अभिषेक, विशाल पंडित के हस्ताक्षर है।