जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत करते ही खेतड़ी नगर में जश्न का माहौल देखने को मिला। यहां भाजपाइयों ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने दुनिया में अलग पहचान बनाई है। भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लेकर एक दूसरे को बधाई देते नजर आए।
नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। इस अवसर पर इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत निश्चित रूप विश्व की तीसरी महाशक्ति बन कर उभरेगा।
इस मौके पर जिला महामंत्री पूनम गुर्जर, एडवोकेट महिपाल, एडवोकेट रोहिताश मणकस, डॉ. प्रभु राजोता, पुर्व सरपंच बबलु अवाना, राजेश पायल, रामनिवास लादी, डॉ. आदित्य, एडवोकेट महेन्द्र छावड़ी, विजनेश छावड़ी, धर्मा पहलवान, सतीश, पुर्ण मेहाड़ा, मुकेश टीबा, अनिल बाडलवास सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।