जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : गौ सेवा के क्षेत्र में सुप्रसिद्ध गोपाल गौशाला जो कि हमेशा नवाचार के लिए जानी जाती है में जल्द ही गोवंश के गोबर से बायोगैस प्लांट एसपी तुलस्यान मुंबई के सौजन्य से लगाया जाएगा। इसके लिए गुजरात वडोदरा की एसआर बायो एनर्जी कंपनी के सुरेश भारती रविवार को झुंझुनूं आए जहां श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, डॉक्टर डी एन तुलस्यान एवं आशीष तुलस्यान से 500 क्यूबिक मीटर बायोगैस प्लांट के बारे में विस्तार से चर्चा की, जहां प्लांट लगाया जाएगा उस जगह का अवलोकन किया एवं उन्होंने अपने हाथों से गोवंश को गुड़ खिलाकर गौ सेवा भी की।
विदित है कि शशिकांत परमानंद तुलस्यान (एसपी तुलस्यान) सुप्रसिद्ध इन्वेस्टमेंट एडवाइजर मुंबई अपनी धर्मपत्नी उमा, सुपुत्र अभिनंदन, सुपुत्र वधू मेघा, सुपौत्र ऋषिकेश एवं सुपौत्री वेदान्सिका एवं भतीजे आशीष मोहन तुलस्यान के साथ झुंझुनूं गोपाल गौशाला में आकर अपने हाथों से गौ माता सेवा कर उन्होंने गौशाला में बायोगैस प्लांट लगाने की स्वीकृति दी थी।