[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने मंडावा ब्लॉक में की जनसुनवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने मंडावा ब्लॉक में की जनसुनवाई

ऊंचाई वाले स्थान पर पानी नहीं पहुंचने की शिकायत पर ट्यूबवेल से तुरंत जोड़ने के निर्देश

झुंझुनूं : जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने शनिवार को मंडावा ब्लॉक की ग्राम पंचायत चूड़ी चतरपुरा एवं चूड़ी अजीतगढ़ में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में एसडीएम सुप्रिया कालेर, विकास अधिकारी बलबीर सिंह ढाका, तहसीलदार सुभाष चंद्र कुलहरी समेत सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। दोनों ग्राम पंचायतों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हुई जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने इन विद्यालयों का गहनता से निरीक्षण किया। दोनों ही विद्यालयों का परीक्षा परिणाम अपेक्षा अनुरूप नहीं पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए। चूड़ी चतरपुरा में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सामान्य पाई गईं। यहां संस्थागत प्रसव नहीं होने पर जिला कलक्टर ने संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान ही ऊंचाई वाले स्थान पर पानी नहीं पहुंचने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा करने पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा तो सामने आया कि आचार संहिता लगने के चलते ट्यूबवेल खुद जाने के बाद भी लाइन नहीं जोड़ी गई थी, जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत प्रभाव से लाइन जोड़कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान रात के समय बिजली कटौती नहीं करनी की मांग भी ग्रामीणों ने रखी, जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई में पालनहार, वृद्धावस्था पेंशन वेरीफिकेशन, विभिन्न ऋण योजनाओं की सब्सिडी नहीं मिलने इत्यादि के प्रकरण सामने आए, जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया।

Related Articles