पिलानी : पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपली में 4 बोरवेल का पानी पूरी तरह सूख गया है। बोरिंग ड्राई होने के चलते ग्रामीण भीषण जल संकट का सामना कर रहे हैं। अधिकारियों को कई बार जानकारी देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जल संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने गांव में 4 नए बोरवेल बनवाने की मांग की है।
ग्रामीणों की समस्या को अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए चिड़ावा नगरपालिका के वरिष्ठ पार्षद राजेन्द्रपाल सिंह कोच पीपली पहुंचे। ग्रामीणों ने गांव के सरकारी स्कूल के पास, पुरानी टंकी के पास, जोगियों के मोहल्ले में और मेघवाल बस्ती में ड्राई घोषित किए जा चुके बोरवेल को दिखाते हुए बताया कि पिछले कई महीनों से गांव में पानी की किल्लत है और गांव के लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है। जो लोग सक्षम हैं, वे टैंकर से पानी मंगवा लेते हैं लेकिन यहां अधिकांश ऐसी आबादी प्रभावित है, जो टैंकर से पानी का खर्च वहन नहीं कर सकती।
पार्षद राजेन्द्र पाल सिंह कोच ने बताया कि समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने आज बैठक कर प्रशासन से गांव के लिए शीघ्र 4 नए बोरवेल स्वीकृत करने की मांग की है। साथ ही बोरिंग स्वीकृत न होने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी है। ग्रामीण इस मुद्दे पर जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन देंगे।
जल संकट को लेकर हुई बैठक में महावीर सिंह शेखावत, रणवीर श्योराण, धर्मवीर लुणायच, देवकरण शर्मा, रघुवीर लुणायच, ताराचन्द जांगिड़, नवीन शेखावत, कर्मवीर सैन, विजय शेखावत, विरेन्द्र कुल्हरी, सरोज शर्मा, पूनम कंवर, निर्मला, अनीता, विमला, शीला, संतोष, सुमन, सुलोचना समेत ग्रामीण मौजूद रहे।