तोलासरिया पब्लिक स्कूल में टॉपर्स का सम्मान
तोलासरिया पब्लिक स्कूल में टॉपर्स का सम्मान

नवलगढ़ : डूंडलोद में स्थित तोलासरिया पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। कुल 10 में से नौ विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व एक विद्यार्थी सैकंड डिवीजन से पास हुआ। छात्रा विशाखा जिनाकर ने 90.83% के साथ स्कूल टॉप किया। 87.00% के साथ रेहान कुरैशी दूसरे एवं 85.17% के साथ खुशी सैनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्था के चेयरमैन उमादत्त तोलासरिया ने टॉपर्स का सम्मान किया।