राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों को रिहा करने के आदेश से देशवासियों को आघात लगा: गहलोत
राजस्थान : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों को रिहा करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले से देशवासियों को आघात लगा है।
गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘ राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश से देशवासियों को आघात लगा है। देश की एकता एवं भारतीय उपमहाद्वीप में शांति स्थापित करने के लिए शहादत देने वाले श्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने का आदेश जनभावना के अनुरूप नहीं है।’’
गहलोत ने कहा,‘‘ उच्चतम न्यायालय को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।’’
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सज़ा काट रहे नलिनी श्रीहरन और आर. पी. रविचंद्रन समेत छह दोषियों को समय से पहले रिहा करने का शुक्रवार को निर्देश दिया।