जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ : ज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय मौहल्ला खटीकान, झाझड रोड, नवलगढ़ का दसवी के बाद अब 8 वी , व 5 वी बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम 100% रहने पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा। निदेशक नरोत्तम चौहान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% रहा, सभी बच्चे अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए।
कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान सोनिया गढ़वाल पुत्री राजेंद्र गढ़वाल व शिवानी असवाल पुत्री अमरचंद असवाल ने प्राप्त किया । और सभी विषयों में A ग्रेड प्राप्त की । द्वितीय स्थान पर भावना सांखला पुत्री प्रकाश सांखला व निक्की पंवार पुत्री ताराचंद पंवार व पायल सांखला पुत्री राकेश सांखला ने A ग्रेड हासिल की। दीपेश चावला पुत्र राकेश चावल व साक्षी समरिया पुत्री प्रेमचंद सामरिया ने B ग्रेड हासिल की।
कक्षा पांचवी बोर्ड का भी शानदार परीक्षा परिणाम रहा प्रथम स्थान तानिया सामरिया पुत्री मनोज कुमार व अरमान खत्री पुत्र अब्दुल शाहीद खत्री ने A ग्रेड हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरती असवाल पुत्री मुकेश असवाल ने A ग्रेड प्राप्त की। नैना चावला पुत्री राकेश चावला ने A ग्रेड प्राप्त की। आरोही पुत्री संजय सामरिया ने B ग्रेड प्राप्त की । विकास सामरिया पुत्र मनोज कुमार ने B ग्रेड प्राप्त की । हिमांशु बागड़ी पुत्र फूलचंद ने B ग्रेड प्राप्त की।
कक्षा 10 में अपेक्षा चावला पुत्री राकेश चावला ने 77.83 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया व गुंजन अठवाल पुत्री सुरेंद्र कुमार ने 65 % अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुये ।
इस मौके पर निदेशक नरोत्तम चौहान व व्यवस्थापिका सुनीता चौहान ने बच्चों को माला व साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया। विद्यार्थियों ने विद्यालय की लगातार पांचवी आठवीं दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% परंपरा को शानदार तरीके से निभाया।
निदेशक नरोत्तम चौहान ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की, और उन्होंने सभी अध्यापकों अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार के शुभचिंतकों को बधाई प्रेषित की एवं सभी का आभार व्यक्त किया।