[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में दो पक्षों में जमीनी विवाद:एक पक्ष की दो महिलाओं के सिर में आई चोट, चूरू रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सरदारशहर में दो पक्षों में जमीनी विवाद:एक पक्ष की दो महिलाओं के सिर में आई चोट, चूरू रेफर

सरदारशहर में दो पक्षों में जमीनी विवाद:एक पक्ष की दो महिलाओं के सिर में आई चोट, चूरू रेफर

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के गांव ढाणी दूधगिरी में दो पक्षों के बीच में जमीनी विवाद को लेकर विवाद हो गया। जिसके कारण एक पक्ष की पाना देवी पत्नी प्रभुगिर, बिमला पत्नी अशोक के सिर में चोट आई है। इसी प्रकार प्रभुगिर के भी हाथ पर लाठियों की चोट आई है। जिसको देर रात 10 बजे सरदारशहर के राजकीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया। जहां से चूरू रेफर कर दिया गया।

पीड़ित महिला बिमला देवी ने बताया कि मैं मेरे घर से हमारे दूसरे बाड़े में जा रही थी, इस दौरान मेरे देवर सुरेंद्रगिर शराब के नशे में था और मेरे पर जानलेवा हमला कर दिया। इस बात का पता हमारे घर के सदस्य प्रभुगर,पाना देवी को पता लगा तो उन्होने मारपीट करने वाले को कहा कि आपने विमला के साथ ऐसी हरकत कैसे की। तब सुरेंद्रगिर,सतपाल, ओमप्रकाश गिता, सुमन, राजवाला,बसंती ने लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके कारण पाना देवी और बिमला के सिर में गंभीर चोट आई है। जिसका अभी हाई सेंटर चूरू में इलाज जारी है। इस घटना की सूचना भानीपुरा पुलिस को भी दी गई है।

Related Articles