[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जीआईएस जसरापुर का 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जीआईएस जसरापुर का 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत

जीआईएस जसरापुर का 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत

जसरापुर : जसरापुर स्थित गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल का 12वीं के बाद 10वीं का परीक्षा परिणाम भी ऐतिहासिक रहा है। इससे खेतड़ी क्षेत्र में एक बार फिर इतिहास रचने की परंपरा को बरकरार रखा। गुढ़ा एजुकेशन हब के चेयरमैन सम्पत बेनीवाल व सचिव डॉ. ललित अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय का होनहार छात्र देव नेहरा पुत्र अनिल नेहरा 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर रहा।

मोहित पुत्र रामसिंह ने 95.67 प्रतिशत, दिव्या कंवर पुत्री महेंद्र सिंह व हिमांशु सैनी पुत्र रामकरण सैनी ने 95.50 प्रतिशत, निकिता कुल्हरि पुत्री बंशीधर, मोहित खटाणा पुत्र महेश कुमार व नवनीत काजला पुत्र राजेश कुमार ने 95 प्रतिशत, दीपक कसाणा पुत्र बंशीधर व वंशिका पुत्री रमेश ने 94.67 प्रतिशत, दीपेश महला पुत्र जयप्रकाश व मोहित काजला पुत्र राजवीर ने 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व विवेकानंद की धरा का नाम रोशन किया। कुल 41 विद्यार्थियों में 95 प्रतिशत से ऊपर 11, 90 प्रतिशत से ऊपर 26 और सभी विद्यार्थियों ने औसतन 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिणाम शत-प्रतिशत रखा। गणित विषय में 10 और संस्कृत में 3 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए। होनहार विद्यार्थियों व अभिभावकों का विद्यालय में सम्मान किया गया।

प्राचार्य राकेश लांबा ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ परिणाम का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, अध्यापकों के समर्पित भाव से कठोर परिश्रम, विद्यालय के उच्च गुणवत्तायुक्त अध्यापन, अनुशासित शैक्षणिक वातावरण और अभिभावकों के सहयोग व विश्वास को जाता है। कार्यक्रम में उमंग अग्रवाल, निवेदिता अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, राकेश वर्मा, हेमंत चौधरी, संदीप गुर्जर, अनूप ढाका, सुदेश धनखड़, राम सिंह, रोहिताश्व कुमार, संदीप स्वामी, मनीराम मौजूद रहे। विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।

Related Articles