डीबी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के पास लगी आग:5 मिनट में अधिकारी पहुंचे मौके पर, गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने की मॉकड्रिल
डीबी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के पास लगी आग:5 मिनट में अधिकारी पहुंचे मौके पर, गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने की मॉकड्रिल

चूरू : डीबी अस्पताल में गुरुवार दोपहर लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के पास अचानक आग लग गई। सूचना पर अस्पताल के सभी अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। मगर बाद में सामने आया कि अस्पताल प्रशासन ने प्रचण्ड गर्मी के मौसम को देखते हुए मॉकड्रिल की थी।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल ने बताया- प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए अस्पताल में मॉकड्रिल की गई। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों के ग्रुप में एक मैसेज किया गया, जिसमें लिखा कि लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट और मुख्य स्टोर के बीच भीषण आग लग गई है। जिस पर मैसेज को देखने के बाद तुरन्त अस्पताल के अधिकारियों की टीम एक्टिव हो गई। उसने पावर सप्लाई बंद करवाने, दमकल को सूचना करने, लिक्विड ऑक्सीजन से जुड़े वार्डों के वेंटीलेटर व ऑक्सीजन की वैकल्पिक व्यवस्था करवाने जैसे मैसेज ग्रुप पर सतर्कता दिखायी गई।
मैसेज देखने के कुछ ही समय बाद अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व नर्सिंग अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं डॉ. अनिल बुडानिया ने अग्निशम यंत्र से तुरन्त आग को बुझा दिया। इसके अलावा अस्पताल से डॉ. गजेन्द्र सक्सेना, डॉ. हनुमान जयपाल, डीप्टी कंट्रोलर डॉ. गोविन्द बेसरवाल, नर्सिंग अधीक्षक रमेश कुमारी, उषा, वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर मामराज, इसरान आदि मौके पर पहुंचे।