[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

7 साल से फरार 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:पुलिस ने 2300 किलोमीटर का सफर कर पकड़ा, आरोपी पर 15 मामले दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

7 साल से फरार 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:पुलिस ने 2300 किलोमीटर का सफर कर पकड़ा, आरोपी पर 15 मामले दर्ज

7 साल से फरार 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:पुलिस ने 2300 किलोमीटर का सफर कर पकड़ा, आरोपी पर 15 मामले दर्ज

चूरू : एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) चूरू की टीम ने प्रदेश के टॉप 25 में चयनित मोस्ट वांटेड अपराधी सुरेश कुमार नाई उर्फ सुरेश बूंटिया को सालासर इलाके से डिटेन किया है। करीब सात साल से फरार चल रहे इस बदमाश पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। इसको पकड़ने के लिए एजीटीएफ ने लगातार पीछा करते हुए करीब 2300 किलोमीटर का सफर तय किया।

एसपी जय यादव ने बताया- शातिर बदमाश सुरेश कुमार नाई उर्फ सुरेश बूंटिया थाना तारानगर, सदर और दूधवाखारा में साल 2017 में दर्ज जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस मुख्यालय से टॉप 25 सक्रिय वांटेड अपराधियों की श्रेणी में शामिल किया गया। वहीं, आईजी रेंज द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार के इनाम की घोषणा की गई। एसपी यादव ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए योजना बनाई जाकर एएसपी किशोरीलाल व एएसपी राजगढ़ प्रशांत किरण और एसएचओ राजगढ़ पुष्पेंद्र झाझडिया के नेतृत्व में एजीटीएफ के हेड कॉन्स्टेबल सज्जन कुमार, राकेश कुमार और कॉन्स्टेबल रमाकांत की टीम गठित की गई।

दिल्ली से बेंगलुरु पहुंची पुलिस
टीम ने विभिन्न माध्यमों से आसूचना संकलन की गई। जिसमें आरोपी सुरेश की दिल्ली में होने की सूचना पर एजीटीएफ तुरंत दिल्ली पहुंची। जहां तलाशी के दौरान कॉन्स्टेबल रमाकांत को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अपराधी सुरेश वर्तमान में बेंगलुरु में है। फिर पीछा करते हुए टीम बेंगलुरु पहुंची। वहां एक मकान पर दबिश देने से पहले ही वह मौके से फरार हो गया। इसके बाद टीम ने तकनीकी व मुखबिरों की मदद से आसूचना संकलन कर लगातार पीछा करते हुए सालासर के पास आरोपी सुरेश कुमार को दबोच लिया। इस दौरान एजीटीएफ बगैर रुके करीब 2300 किलोमीटर का सफर तय किया। एसपी यादव ने बताया- गिरफ्तार आरोपी सुरेश कुमार बड़ा ही शातिर प्रकृति का है, जो लगातार आठ सालों से अपने ठिकाने बदल-बदल कर पुलिस को गुमराह कर रहा था।

आरोपी पर 15 मामले दर्ज
इसके विरुद्ध चूरू जिले के थाना कोतवाली, सदर, दुधवाखारा, सरदार शहर, हमीरवास और तारानगर में आर्म्स व आबकारी एक्ट, प्राण घातक हमले, पुलिस कर्मियों पर हमला, मारपीट, चोरी, अपहरण कर रेप आदि के 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी सुरेश कुमार नाई ने बेंगलूरु में अपना कपड़े का शोरूम भी बना रखा था। सुरेश को यह पता चल गया था कि अब मुझे पुलिस पकड़ने वाली है। पुलिस के डर से आरोपी सुरेश अपना अच्छा खासा शोरूम छोड़कर भाग गया। पुलिस ओरोपी से पूछताछ कर रही है।

Related Articles