[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बूढ़वाले बालाजी के वार्षिक मेले की तैयारियों पर चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बूढ़वाले बालाजी के वार्षिक मेले की तैयारियों पर चर्चा

बूढ़वाले बालाजी के वार्षिक मेले की तैयारियों पर चर्चा

बबाई : नोरंगपुरा में बूढ़वाले बालाजी धाम पर वार्षिक मेला 5 जून को भरेगा। व्यवस्थाओं पर चर्चा करने व जिम्मेदारियां तय करने के लिए मंदिर परिसर में मेला सेवा समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता गोकुलचंद प्रजापति ने की। मेला मजिस्ट्रेट, पुलिस प्रशासन व चिकित्सा व्यवस्था के लिए नीमकाथाना जिला प्रशा सन को पत्र लिखा गया है।

पेयजल व्यवस्था व वाहनों की पार्किंग का जिम्मा राहुल खटाणा को दिया गया। कुश्ती दंगल के लिए विकास व महाप्रसाद के लिए केशरदेव शर्मा कांकरिया व शिवपाल सिंह शेखावत कांकरिया ने 11-11 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया है। भक्तों के भोजन प्रसाद के लिए मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष गोकुलचंद प्रजापति की ओर से भंडारे की व्यवस्था की जाएगी।

मेले की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं पर निगरानी के लिए पूर्व सरपंच ताराचंद भावरिया, सभाचंद जाखड़, महेश कुमार छावड़ी, प्रहलाद सिंह, जयसिंह, डॉ. रामकुमार सिराधना, ओमप्रकाश जांगिड़, प्रहलाद सिरोलिया, इंद्राज सिंह सिराधना व सरदार सिंह को जिम्मेदारी दी गई।

Related Articles