[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने निरीक्षण कर चैक किए पीएमएसएमए सत्र


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने निरीक्षण कर चैक किए पीएमएसएमए सत्र

आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने निरीक्षण कर चैक किए पीएमएसएमए सत्र

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिला प्रजनन एवम् शिशु स्वास्थ्य आधिकारी डॉक्टर दयानंद सिंह ने सोमवार को विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर जाकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित विभिन्न सत्रों का निरीक्षण कर सत्रों में दी जारी सेवाओं का अवलोकन किया । आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि यह सत्र में गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण सुरक्षित मातृत्व सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर माह में तीन बार 9, 18 एवं 27 तारीख को आयोजित किया जाता है। सोमवार को माह के अंतिम सत्र में डॉ दयानंद सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुकुंदगढ़, डूंडलोद, बसवा, खिरोड़ और चिराना पर जाकर सत्रों की व्यवस्थाएं देखी। इन सत्रों में गर्भवती महिलाओं की जा रही जांच एवं उपचार को क्रॉस चेक किया और सरकारी अस्पताल में ही डिलीवरी करवाने और सरकारी अस्पताल की निशुल्क बेहतर सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने अस्पताल में आरसीएच रजिस्टर, कोल्ड चैन की स्थिति का निरीक्षण किया । डॉक्टर दयानंद सिंह ने बताया कि सभी संस्थाओं में निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित दवाएं, आयरन सुक्रोज प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध थे। सभी कार्मिक उपस्थित मिले एवं उत्साह और कुशलता के साथ गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व के लिए सेवाएं प्रदान की गई। डॉ दयानन्द सिंह ने अभियान के सत्र आई जरूरत मंद गर्भवती महिलाओं को पॉजिटिविटी के साथ बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्टॉफ को प्रेरित और निर्देशित किया।

Related Articles