[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में पुजारी को दी धमकी:भू माफियाओं पर लगाया आरोप, कहा-परिसर के चारों ओर की तारबंदी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में पुजारी को दी धमकी:भू माफियाओं पर लगाया आरोप, कहा-परिसर के चारों ओर की तारबंदी

उदयपुरवाटी में पुजारी को दी धमकी:भू माफियाओं पर लगाया आरोप, कहा-परिसर के चारों ओर की तारबंदी

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में धोबीघाट के पास पहाड़ी पर रहने वाले एक पुजारी परिवार को भू माफियाओं ने स्थान छोड़कर जाने की धमकी दी है। जिसे लेकर पुजारी ने पुलिस थाने में शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड 10 स्थित धोबीघाट के नजदीक पहाड़ी पर रहने वाले छगनलाल स्वामी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह अपने पुश्तैनी पट्टा शुदा स्थान पर पीढ़ियों से रह रहा है। उसने अपने परिसर के चारों तरफ तारबंदी करवा रखी है। कुछ भू माफिया किस्म के लोग स्थान खाली कराने के लिए उसे बार-बार धमकी दे रहे हैं। माफियाओं ने तीन-चार दिन पहले रात के समय उसके परिसर की तारबंदी की चार दीवारी के चार-पांच पोल तोड़ दिए। इससे पहले पिछली साल 20-21 जुलाई को उसके परिसर में पानी की टंकी से जुड़ी मोटर व केबिल चुराकर ले गए। इसके बाद अगस्त में फिर पाइप लाइन, मोटर, केबिल आदि चुराकर ले गए। भू माफिया किस्म के लोग बार-बार इसलिए परेशान कर रहे हैं कि पुजारी अपना स्थान छोड़कर कहीं चला जाए और वे उस भूमि पर कब्जा कर ले। थाना प्रभारी गोपाल लाल जांगिड़ के मुताबिक पुजारी ने परिवाद पेश किया है, मामले की जांच कर रहे हैं।

Related Articles