SUPW शिविर के तहत तहसील मुख्यालय पर बीएड छात्राओं ने लगाये परिंडे व किया श्रमदान
SUPW शिविर के तहत तहसील मुख्यालय पर बीएड छात्राओं ने लगाये परिंडे व किया श्रमदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : एस एन गर्ल्स बी एड कॉलेज में समाजोपयोगी कार्य शिविर के तहत उपखण्ड कार्यालय परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा अभियान के तहत तहसील मुख्यालय पर उपखण्ड अधिकारी जय सिंह व तहसीलदार कुलदीप सिंह भाटी के सानिध्य में उपप्राचार्य डॉ संतोष पिलानियां, स्टाफ सदस्य व छात्राध्यापिकाओं द्वारा परिंडे बांधकर अतिथियों से परिंडो में पानी व चुग्गा डलवाया गया। छात्राध्यापिकाओं द्वारा तहसील परिसर में श्रमदान कार्य भी किया गया।
एसडीएम साहब द्वारा उपखण्ड कार्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था के तहत रेवेन्यू विभाग से संबंधित विवादो को किस तरह से निपटाया जाता है छात्राध्यापिकाओं को अवगत करवाया, चुनावी प्रक्रिया में नाम जुड़वाने व हटाने संबंधित प्रक्रिया किस प्रकार पूर्ण की जाती है व तहसील स्तर पर सब डिविजन मजिस्ट्रेट किस प्रकार से मामलों का निस्तारण करते है।
इन सब के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। व छात्राध्यापिकाओं ने भी एस.डी.एम. साहब से प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासा को पूरा किया। कॉलेज उपप्राचार्य डॉ. संतोष पिलानियां ने अतिथियो का आभार व्यक्त किया। शिविर के दोरान प्रभारी व्याख्याता जगदीश प्रसाद सैनी, सह प्रभारी सुन्दर मल सैनी व व्याख्याता डॉ. माया सांखला, पूजा सैनी तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर संदीप सैनी व सतीस सैनी ने भी अभियान के तहत अपनी भागीदारी निभाई।