[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मकान में चोरी:नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात ले गए चोर, घर के सदस्य सोते रहे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मकान में चोरी:नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात ले गए चोर, घर के सदस्य सोते रहे

मकान में चोरी:नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात ले गए चोर, घर के सदस्य सोते रहे

झुंझुनूं : झुंझुनूं में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी सहित जरूरी कागजात चोरी कर ले गए। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य दूसरे कमरे सो रहे थे। सुबह उठे तो चोरी का पता चला। मामला झुंझुनूं के मण्ड्रेला थाना क्षेत्र के खातियों की ढ़ाणी, ढ़ढारिया का है। इस संबंध में प्रदीप कुमार पुत्र महावीर प्रसाद ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

जिसमें बताया कि उनके घर की छत पर दो कमरे है, एक में परिवार के सभी सदस्य सोते है। एक बंद रहता है, जो बंद है उसमे अलमारी के लॉकर में सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रखी हुई थी। वह किसी काम से झुंझुनूं गया था। रात को देरी से घर पहुंचा था। आकर सो गया। सुबह उठे तो कमरे का दरवाजा खुला मिला।

अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी, उसमें रखे दो सोने के कंगन, कानों की बाली, एक बच्चे की कानों की बाली, चांदी की पाजेब, दस मच्छी, एक मुर्ती, दो सिक्के के अलावा बैग में दस हजार रुपए केस रखे हुए थे। इसके अलावा जरूरी कागजात भी गायब थे।

Related Articles