33 केवी की अंडरग्राउंड लाइन में आया फॉल्ट, चार गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित
33 केवी की अंडरग्राउंड लाइन में फॉल्ट आने से चार गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. संभवतया तेज गर्मी के कारण बार—बार फॉल्ट आना बताया जा रहा है.

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी कस्बे में डाली गई चार किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड 33 केवी की लाइन में बीते तीन दिन से फॉल्ट आ रहे हैं. बिजली अधिकारी इसके पीछे तेज गर्मी को कारण मान रहे है लेकिन बार—बार फॉल्ट आने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है.
एईएन मनफूल महरिया ने बताया कि नांगल पावर हाउस से चार किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड 33 केवी की डबल लाइन डाली हुई है. जो गुहाला, छापोली, जहाज और बाघोली जीएसएस को जोड़ती है. जिसमें दो दिन पहले एक लाइन में फॉल्ट आ गया था. जिसके बाद अजमेर डिस्कॉम की टीम ने रिजर्व के लिए डाली गई दूसरी लाइन से इन जीएसएस को जोड़ दिया था लेकिन आज दूसरी लाइन में भी फॉल्ट आ गया. जिसके बाद जयपुर रोड पर एक होटल के पास फॉल्ट को ढूंढ लिया गया है. जिसे करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद ठीक किया गया.
एईएन मनफूल महरिया ने बताया कि इस मरम्मत के कार्य के चलते चार गांवों में बिजली आपूर्ति करीब चार—पांच घंटे बंद रही. एईएन ने बताया कि अंडरग्राउंड डाली गई लाइन काफी सुरक्षित है. इसलिए फॉल्ट से कोई करंट दौड़ने वाली शिकायत नहीं आ सकती. संभवतया तेज गर्मी के कारण बार—बार फॉल्ट आना बताया जा रहा है.