[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थली हादसे में घायल महिला की मौत:पांच दिन बाद इलाज के दौरान जयपुर में तोड़ा दम, पांच दिन पहले हुआ था हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

थली हादसे में घायल महिला की मौत:पांच दिन बाद इलाज के दौरान जयपुर में तोड़ा दम, पांच दिन पहले हुआ था हादसा

थली हादसे में घायल महिला की मौत:पांच दिन बाद इलाज के दौरान जयपुर में तोड़ा दम, पांच दिन पहले हुआ था हादसा

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के थली के पास पांच दिन पहले हुई हादसे में घायल महिला की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल महिला को सिंघाना से पहले झुंझुनूं तथा हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया था।

थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि सोमवार को थाना क्षेत्र के थली गांव के पास स्कार्पियो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर मिनी बस में घुस गई थी। इस दौरान पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि बस में सवार 21 यात्री घायल हो गए थे। इनमें आठ की हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रेफर किया गया था। बस में सवार बडबर निवासी शकुंतला (45) पत्नी रोहिताश गंवारिया घायल हो गई थी। शकुंतला की हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रेफर किया गया था। इसके बाद हालत में सुधार नहीं होने पर जयपुर रेफर कर दिया था। जयपुर में इसका उपचार चल रहा था कि परिजन बेहतर उपचार के लिए गुढ़ा के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले आए थे। शनिवार को सुबह इलाज के दौरान शकुंतला की मौत हो गई।

इन पांच की पहले हो चुकी है मौत
इस दौरान हादसे में हमीरवास निवासी करणवीर (29) पुत्र शीशराम गुर्जर, रोहित उर्फ रिंकू (22) पुत्र बलवीर गुर्जर, नारेडी निजामपुर निवासी साहिल उर्फ राहुल (20) पुत्र शीशराम, बाइक सवार चोबारा की ढाणी तन सेफरागुवार निवासी सुरेश कुमार (39) पुत्र प्रभूदयाल यादव, बस चालक हनुमान प्रसाद उर्फ भानी (36) पुत्र नत्थूराम यादव की मौत हो गई थी। जबकि बस में सवार 21 यात्री घायल हो गए थे।

कास्मेटिक सामान लेने आई थी सिंघाना
घटना के दिन शकुंतला सिंघाना में कास्मेटिक सामान लेने के लिए सिंघाना आई थी। जब वह खरीददारी करने के बाद वापस अपने घर लौट रही थी तो थली के पास बस व स्कार्पियो गाड़ी की टक्कर होने पर वह बस में सवार होने के कारण घायल हो गई थी। शंकुतला के तीन लड़कियां व दो लड़के हैं।

थानाधिकारी ने बताया कि मृतका शकुंतला के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Related Articles