[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंड्रेला रूट पर 22 सवारी पास निजी बस में अंदर व छत पर बैठे मिले 50 से अधिक यात्री, जब्त की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मंड्रेला रूट पर 22 सवारी पास निजी बस में अंदर व छत पर बैठे मिले 50 से अधिक यात्री, जब्त की

मंड्रेला रूट पर 22 सवारी पास निजी बस में अंदर व छत पर बैठे मिले 50 से अधिक यात्री, जब्त की

चिड़ावा : मंड्रेला रूट पर चलने वाली एक निजी बस को क्षमता से अधिक सवारियां ढोने पर जब्त किया है। सोमवार सुबह पिलानी रोड से थाने लौट रहे सीआई विनोद सामरिया ने बस के अंदर एवं छत पर सवारियां बैठे देख उसे कबूतरखाना स्टैंड पर रुकवाया।

पुलिस द्वारा बस को रुकवाते ही छत पर बैठे लोग जिनमे अधिकतर विद्यार्थी थे फुर्ती से नीचे उतरने लगे। सवारियों को नीचे उतारने के बाद पुलिसकर्मी बस को जब्त कर थाने में ले गए। सीआई सामरिया ने मौके पर मौजूद ट्रेफिककर्मियों को नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। चिड़ावा. मंड्रेला रूट की निजि बस की छत से उतरती सवारियां।

Related Articles