[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पत्रकार पीयूष दाधीच का हृदयाघात से निधन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पत्रकार पीयूष दाधीच का हृदयाघात से निधन

पत्रकार पीयूष दाधीच का हृदयाघात से निधन

चूरू : चूरू के युवा पत्रकार पीयूष दाधीच का सोमवार को हृदयाघात से असामयिक निधन हो गया। वे 42 वर्ष के थे। दाधीच के निधन से जिले के पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्रतिभा नगर निवासी हनुमान दाधीच के पुत्र पीयूष दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका सहित विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुके थे। उनकी दो पुत्रियां हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सवेरे करीब दस बजे उन्हें असहजता महसूस हुई तो वे अस्पताल पहुंचे, जहां उनका उपचार शुरू किया गया लेकिन उपचार के दौरान ह्दय गति रुक जाने के उनका निधन हो गया। उनके निधन का समाचार प्राप्त होने पर पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया, विधायक हरलाल सहारण सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे और संवेदना व्यक्त की।

सोमवार शाम दाधीच का अंतिम संस्कार किया गया। प्रतिभा नगर स्थित उनके निवास से शुरू हुई शवयात्रा में पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, जमील चौहान, हसन रियाज चिश्ती, फतेहचंद सोती,  सुनील भाऊवाला, रवि दाधीच, बृजेंद्र दाधीच, अमजद तुगलक, मनोज वर्मा, सुरेंद्र महर्षि, पत्रकार कौशल दाधीच, पत्रकार अखिलेश दाधीच,  पत्रकार पवन शर्मा, पत्रकार मनोज शर्मा, पत्रकार अमित तिवारी, पत्रकार नरेश भाटी, पत्रकार महेंद्र सोनी, पत्रकार ललित चौहान, पत्रकार अख्तर रसूल, पत्रकार पंकज शर्मा, पत्रकार श्याम सारस्वत, संजय वर्मा, कुलदीप शर्मा, मनीष क्याल, नवीन शर्मा, मनोज सैनी, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं नागरिक शरीक हुए।

Related Articles