[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एस.जे. पब्लिक स्कूल में ‘Elenchus’ 2024 का आयोजन:इंटर स्कूल वाद -विवाद प्रतियोगिता में 36 स्कूलों से 72 स्टूडेंट्स प्रतिभागी बने ,प्रतियोगिता की ट्रॉफी कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल के नाम रही


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एस.जे. पब्लिक स्कूल में ‘Elenchus’ 2024 का आयोजन:इंटर स्कूल वाद -विवाद प्रतियोगिता में 36 स्कूलों से 72 स्टूडेंट्स प्रतिभागी बने ,प्रतियोगिता की ट्रॉफी कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल के नाम रही

एस.जे. पब्लिक स्कूल में 'Elenchus' 2024 का आयोजन:इंटर स्कूल वाद -विवाद प्रतियोगिता में 36 स्कूलों से 72 स्टूडेंट्स प्रतिभागी बने ,प्रतियोगिता की ट्रॉफी कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल के नाम रही

जयपुर : जनता कॉलोनी स्थित एस.जे. पब्लिक स्कूल में स्वर्गीय ज्ञान चंद जी कांकरिया की पुण्य स्मृति में इंटर स्कूल वाद- विवाद प्रतियोगिता “Elenchus” 2024 का भव्य आयोजन स्कूल कैंपस में किया गया । प्रतियोगिता का विषय ‘चैटजीपीटी वरदान या अभिशाप’ रहा l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध रत्न व्यवसायी एवं समाजसेवी सतीश चंद्र बोथरा, विशिष्ट अतिथि सुधा कांकरिया ,एस.एस.जे.वी शिक्षा समिति के मानद् सचिव शरद कांकरिया, सह सचिव डॉ सुनीता जैन , स्पोर्ट्स कनवीनर महावीर कांकरिया और स्कूल प्रिंसिपल नीरज बेनीवाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई । स्कूल प्रिंसिपल ने कार्यक्रम में आये हुए सभी माननीय अतिथियों का अभिनंदन किया ।

जयपुर शहर के 36 विद्यालयों के लगभग 72 स्टूडेंट्स ने ‘चैटजीपीटी वरदान या अभिशाप’ विषय के पक्ष और विपक्ष में तर्क सहित अपने विचार प्रस्तुत किये। डॉक्टर अमित कुमार बैरवा, प्रोफेसर मणिपाल यूनिवर्सिटी और डॉ विनीता माथुर प्रोफेसर(JECRC ) ने निर्णायकों की भूमिका का निर्वहन किया । सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही जोश, उमंग और आत्मविश्वास के साथ विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्कूल के इस प्रयास की भरपूर सराहना करते हुए समस्त प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की

स्कूल प्रिंसिपल नीरज बेनीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में तकनीक के साथ आगे बढ़ना बहुत जरूरी है लेकिन उस पर पूर्ण निर्भर हो जाने से व्यक्ति की सृजन क्षमता प्रभावित होने लगती है इसलिए वैज्ञानिक तकनीक का विवेक पूर्ण उपयोग करना चाहिए । उन्होंने सभी प्रतिभागियों को जीत -हार की भावना से ऊपर उठकर निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया । शिक्षा समिति की सह सचिव डॉ सुनीता जैन ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं स्टूडेंट्स में तार्किक एवं चिंतन शक्ति को पल्लवित करती है।

प्रतियोगिता में प्रथम सांत्वना पुरस्कार मानसी अवस्थी एस.जे पब्लिक स्कूल (विपक्ष ),द्वितीय सांत्वना पुरस्कार ख्वाहिश जैन(पक्ष) रूकमणि बिरला मॉडर्न हाई स्कूल को प्रदान किया गया। सभी विजेताओं को विशिष्ट अतिथि सुधा कांकरिया, शिल्पा कांकरिया, महावीर कांकरिया की ओर से ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को स्कूल की ओर से प्रशस्ति -पत्र प्रदान किए गए । स्कूल प्रिंसिपल नीरज बेनीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

प्रतियोगिता की ट्रॉफी कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल के नाम रही l वाद विवाद प्रतियोगिता के इस कड़े मुकाबले में प्रथम स्थान पर विदुषी शर्मा कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल और विपक्ष में प्रथम स्थान अक्षि शर्मा ,जय श्री पेड़ीवाल ग्लोबल स्कूल ने प्राप्त किया । फर्स्ट रनर अप दिव्यांश पारीक कपिल ज्ञानपीठ स्कूल (पक्ष)और विपक्ष में योग्या योशिता, महावीर पब्लिक स्कूल रहे।

Related Articles