लीलाधर सैनी बने माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं के जिला उपाध्यक्ष
माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं की कार्यकारिणी घोषित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
झुंझुनूं : माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं के अध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री ने जिलास्तरीय कार्यकारिणी की घोषणा निम्न प्रकार की है। कार्यकारिणी में मुरारी सैनी झुंझुनूं,पवन मावंडिया चिड़ावा,प्रभातीलाल सैनी चिराना, डॉ कमलचन्द सैनी झुंझुनूं, महावीर प्रसाद सैनी सूरजगढ़ को संरक्षक मनोनीत किया है। मंत्री की जिम्मेदारी रतनलाल सैनी झुंझुनूं को दी गई है। कोषाध्यक्ष के पद पर महेश सैनी सूरजगढ़ व सहकोषाध्यक्ष के पद पर दीनदयाल सैनी झुंझुनूं को नियुक्त किया गया है।
उपाध्यक्ष के रूप में छोटेलाल नांगलिया नवलगढ़, मदनलाल गोठड़ा, लीलाधर विशनोलिया पिलानी, सुरेन्द्र सैनी झुंझुनूं, मूलचंद सैनी पौंख, लीलाधर सैनी खेतड़ी, रामगोपाल सैनी बिसाऊ को नियुक्त किया है।
संगठन मंत्री महेन्द्र सैनी झुंझुनूं, भजनलाल सैनी नवलगढ़, डॉ महेन्द्र सैनी खेतड़ी,सुरेन्द्र सैनी पकौड़ी ढाणी, अशोक सैनी नानूवाली बावड़ी, सुरेन्द्र कलवानिया बड़वासी, भगवती प्रसाद सैनी पिलानी, काशीराम सैनी चिड़ावा, बालकृष्ण जादम कांकरिया,किशनलाल सैनी सुलताना को बनाया गया है। घनश्याम सैनी बड़ागांव, बाघसिंह तोमर झुंझुनूं, रणवीर सिंह ढाणा, मुकेश सैनी घोड़ीवारा, रामावतार सैनी कालेरी ढाणी, सुरेश कटारिया दीपपुरा, नरेश सैनी विजयपुरा, हितेश सैनी आदर्शनगर को प्रचार मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। एडवोकेट मोतीलाल सैनी उदयपुरवाटी एवं एडवोकेट होशियार सिंह मेघसागर को विधि सलाहकार नियुक्त किया है। कर सलाहकार का जिम्मा यशपाल सैनी आदर्शनगर व लीलाधर सैनी झुंझुनूं को दिया गया है। मीडिया प्रभारी का दायित्व नरेश सैनी बगड़, सचिन सैनी डूंडलोद, अमित सैनी विजयपुरा को दिया गया है।ब्लाॅक संयोजक की जिम्मेदारी खेतड़ी से श्यामलाल सैनी, पिलानी से देवकरण सैनी, उदयपुरवाटी से कैलाशचंद्र सैनी जहाज, नवलगढ़ से डॉ विनोद सैनी, मंडावा से संजय सैनी अलसीसरिया, झुंझुनूं से संदीप सैनी को सौंपी गई है। सभी ब्लाॅक अध्यक्षों से शीघ्र अपनी ब्लॉक कार्यकारिणी घोषित करने के निर्देश अध्यक्ष ने दिए हैं।