[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजोता में गरीब का जला आशियाना:घरेलू सामान जलकर हुआ खाक, आर्थिक सहायता की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजोता में गरीब का जला आशियाना:घरेलू सामान जलकर हुआ खाक, आर्थिक सहायता की मांग

पहनने के कपड़े तक भी नहीं बचे अब, ग्रामीणों ने की पीड़ित को आर्थिक सहायता देने की मांग, घरेलू सामान, नकदी, सोने-चांदी के जेवरात जलकर हुए राख, एक मई को थी बडे भाई की दो बेटियों की शादी, शादी के प्रोग्राम को लेकर गए हुए थे बड़े भाई के घर

राजोता : खेतड़ी उपखंड की राजोता ग्राम पंचायत के कुरंड गांव में रविवार दोपहर को एक कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। इस दौरान एक परिवार का घरेलू सामान, नकदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया, गनिमत रही आग पास वाली झोपड़ी तक नही पहुंची नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार कुरंड निवासी गुरूदयाल गुर्जर मानोता कला रोड़ पर अपने परिवार के साथ खेत में कच्चा मकान बनाकर रहता था। गांव में रहने वाले उसके भाई रोहिताश गुर्जर की दो बेटियों की शादी एक मई को होने वाली है, जिसको लेकर वह अपनी पत्नी के साथ भाई के घर गया हुआ था। गुरूदयाल ने बताया कि दोपहर को वह अपनी पत्नी सरोज व बेटे लक्की (11) के साथ बडे भाई रोहिताश के घर गए हुए थे, घर पर उसकी 15 वर्षिय बेटी खुशी, मोनिका (7) बेटा प्रियांश (5) व हिमांशु (4) घर पर सो रहे थे।

अचानक कच्चे मकान के पीछे बनी हुई पशुओं की झोपड़ी से धुआं उठने लगा तो खुशी ने धुआं देखकर पडोशियों को बुलाया और बड़े भाई के घर पर सूचना दी। बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान घर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया तब तक घर में रखा हुआ सारा सामान जल कर राख हो गया था। गुरूदयाल ने बताया कि एक मई को बड़े भाई रोहिताश की दो बेटियों की शादी है, बेटियों को देने के लिए चांदी के पांच-पांच जेवर बना रखे थे, साथ ही पत्नी के जेवर, बीस हजार रूपए दोनों बेटियों के बनोरे के लिए नगद, पांच क्विटल बाजरा, दस क्विटल गेहु, दो बोरी खल, एक लोहे की संदुक, पशुओें का चारा रखा हुआ था जो सभी जल कर राख हो गया।

गुरूदयाल ने आग बुझाने का प्रयास किया तो उसके बाल भी जब गए। गुरूदयाल ने बताया कि पुरा परिवार इसी एक कच्चे मकान में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था, खाने-पीने के सामान के साथ सभी सामान उसी घर में रखा हुआ था, पीछे पशुओं के लिए एक झोपड़ी बना रखी थी वह भी जल कर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया। परिवार के ही दाताराम गुर्जर ने बताया कि आग लगने से गुरूदयाल के परिवार के पास अब पहनने के कपड़े भी नहीं बचे है। गुरूदयाल के घर की हालत काफी दयनीय है तथा वह बकरी पालन कर परिवार का पालन पोषण करता है । आग लगने से हुई घटना से उसके परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया। ऐसे में अब प्रशासन को प्रभावी कदम उठाते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवानी चाहिए।

इस मौके पर दाताराम, हरिराम, शिशराम, महावीर, रामनिवास, सुमित, रामकुमार, भुपेंद्र्र रोहित, डीसी आदि ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावी कदम उठाने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की मांग की।

Related Articles