पानी कब तक खरीदे किसान चार महीने से धरना लगा है कड़ा रूख अपनाऐंगे मजबूर होकर
पानी कब तक खरीदे किसान चार महीने से धरना लगा है कड़ा रूख अपनाऐंगे मजबूर होकर

चिडावा : सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में आज 117 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर आई युवा किसान रविता बराला ने बताया कि शेखावाटी क्षेत्र में गावों में रहना बहुत ही दुर्लभ हुआ है बिना पानी पलायन करना हमारी मजबूरी ही नहीं बल्कि आवश्यकता होती जा रही है। पानी की कमी के कारण शेखावाटी नहर आन्दोलन में भी हर दिन पूरे के पूरे घरों के समस्त सदस्य आने लगे हैं। क्योंकि कोई दूसरा रास्ता दिखाई देना बन्द हो गया है कि करें तो क्या करें। और सरकारों को ये भ्रम पालना अबकी बार छोडना होगा कि काम चल जायेगा ये शेखावाटी क्षेत्र का किसान व आम तबका एक और जाग्रत हो गया है यदि नहर नहीं दी सरकार ने तो इस बार जनता बेवकूफ नही बनेगी बल्कि आर पार की लड़ाई के मूढ में है। नहर संघर्ष में आने वाले किसानों के उत्साह को देखते हुए लगता है कि सरकार कोई भी हो झुकना पडेगा। अत: पानी लाने का रास्ता सरकार को अवश्य ही ढूँढना पडेगा। पहले चेत लेंगे तो ठीक वरना आमना समना होने पर जनता नहीं मानेगी और ईंट से ईंट बजना तय हो गया है ।
धरने पर आज किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, बनवारीलाल चाहर, कौशल्या देवी, हरकौरी देवी, भाती देवी, दलीप, कलगांव, सतपाल, मूलाराम, चौखी देवी बडसरीबास, सचिन, कर्मवीर, मुकेश, किढवाना, तुलसीराम, अरविन्द राव, सतीश यादव, बलदेवराम, सूरताराम ढाढौत, सौरभ, करण, जयसिंह, जयन्त, महेश, बिहारी लाल आदि उपस्थित रहे।