96 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 98 से अधिक परसेंटाइल:जेईई मेन में आकाश के उज्जवल सिंह ने 99.99 परसेंटाइल से टॉप किया इंस्टीट्यूट
96 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 98 से अधिक परसेंटाइल:जेईई मेन में आकाश के उज्जवल सिंह ने 99.99 परसेंटाइल से टॉप किया इंस्टीट्यूट

जयपुर : आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने जयपुर से अपने 96 स्टूडेंट्स की असाधारण उपलब्धि को साझा किया है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2024 के दूसरे सत्र में 98 परसेंटाइल और उससे अधिक स्कोर किया है। उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले स्टूडेंट्स में उज्जवल सिंह ने 99.99 परसेंटाइल (फिजिक्स में 100 परसेंटाइल) व एआईआर 243, मनन गर्ग ने 99.97 परसेंटाइल व एआईआर 484, वैदेही अग्रवाल ने 99.56 परसेंटाइल व एआईआर 829, तन्मय कुमावत ने 99.93 परसेंटाइल व एआईआर 1233 और केशव केदावत ने 99.92 परसेंटाइल व एआईआर 1328 हासिल की है।

इंस्टीट्यूट के रीजनल डायरेक्टर परमेश्वर झा ने बताया कि स्टूडेंट्स को सशक्त बनाने के लिए एईएसएल की प्रतिबद्धता और प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उनके दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। हम कामना करते हैं कि वे अपने भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता प्राप्त करें।