[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रवासी गौ भक्तो ने श्री गोपाल गौशाला आकर की गौ सेवा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रवासी गौ भक्तो ने श्री गोपाल गौशाला आकर की गौ सेवा

मातृभूमि आकर धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं में सेवा कर बहुत अच्छा लगता है- सुरेंद्र गाड़िया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका 

झुंझुनूं : झुंझुनूं निवासी मुंबई प्रवासी सुरेंद्र गाड़िया ने कहा कि मातृभूमि आकर धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं में सेवा कर बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई अवसर होता है झुंझुनूं  आने का बार-बार मन करता है यहां के लोगों से जो प्यार मिलता है वह दिल में बस गया है।

अवसर था मुंबई एवं अन्य स्थानों से पधारे प्रवासी बंधुओ ने श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं  आकर अपने हाथों से गौ माता को गुड, गेहूं के आटे से बनी रोटिया एवं हरा चारा इत्यादि खिलाकर गौ सेवा करने का।

इस अवसर पर गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं आनन्द टीबडा ने प्रवासी अरुणा सुरेंद्र गाड़िया, सुनीता रामलाल खेतावत, मधु सुरेश सुरेका, निर्मला सुरेश सोथंलिया, अमित रमेश गाड़िया, दीपक गाड़िया, अंजू धानुका, प्रेमलता जैन सहित अन्य जन का दुपट्टा ओढ़ाकर गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेटंकर स्वागत अभिनंदन किया।

सभी प्रवासी बंधुओ ने श्री गोपाल गौशाला का अवलोकन कर व्यवस्थाओं को देखकर मुक्त कंठ से कार्यकारिणी एवं गो भक्तों की सराहना करते हुए कहा कि रियल में गौ माता की गौशाला में सेवा हो रही है जो की प्रशंसनीय कार्य है।

Related Articles