[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

26 अप्रैल से ऑल इंडिया क्वान की डो चैंपियनशिप, नवंबर में थाईलैंड में एशियन चैंपियनशिप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

26 अप्रैल से ऑल इंडिया क्वान की डो चैंपियनशिप, नवंबर में थाईलैंड में एशियन चैंपियनशिप

खिलाडियों को अनुकूल माहौल एवं प्रशिक्षण दिलाने के लिए उठाए जाएंगे कदम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के प्रेजीडेंट और एशियन क्वान की डो फेडरेशन के नवनियुक्त प्रेजीडेंट बनाए गए डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने कहा है कि देश में खिलाडियों को बेहतर माहौल व प्रशिक्षण व्यवस्था देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल से श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान की डो (महिला व पुरूष वर्ग) चैंपियनशिप का आयोजन करेगी, जबकि एशियाई फेडरेशन नवंबर में थाईलैंड में पहली बार एशियन क्वान की डो चैंपियनशिप का आयोजन करवाएगी।

मंगलवार को इंटरनेशनल क्वान की डो फेडरेशन द्वारा एशियन क्वान की डो फेडरेशन का पांच वर्ष के लिए प्रेजीडेंट नियुक्त किए जाने के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल का यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला द्वारा शुभकामनाएं दी गई, वहीं कुलसचिव डाॅ अजीत कुमार, निदेशक संपदा इंजीनियर बालकृष्ण टिबडेवाला, परामर्श समिति सदस्या डाॅ मधु गुप्ता समेत शिक्षक, गैर शिक्षक स्टाॅफ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

Related Articles