[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जागरण में युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला, VIDEO:हनुमान जयंती पर चल रहा था कीर्तन; हमलावर से थी पुरानी रंजिश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाक्राइमटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जागरण में युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला, VIDEO:हनुमान जयंती पर चल रहा था कीर्तन; हमलावर से थी पुरानी रंजिश

जागरण में युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला, VIDEO:हनुमान जयंती पर चल रहा था कीर्तन; हमलावर से थी पुरानी रंजिश

कोटा : हनुमान जयंती के जागरण में युवक ने गांव के ही एक व्यक्ति के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले के बाद खून से लथपथ युवक अचेत हो गया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। घायल को गंभीर हालत में कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला बूंदी के कापरेन का मंगलवार रात 11:15 बजे का है।

बनवारी मीणा को कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बनवारी मीणा को कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घायल के छोटे भाई रणजीत मीणा निवासी कोडक्या ने गांव के ही तेजमल गुर्जर (45) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रणजीत मीणा ने बताया- उसका बड़ा भाई बनवारी मीणा (40) हनुमान जयंती पर आयोजित जागरण में गया था। वह मंच पर बैठा हुआ था। इसी दौरान तेजमल हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और बनवारी के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद तेजमल फरार हो गया।

यह है बनवारी को फोटो, परिजनों के अनुसार आरोपी ने पुरानी रंजिश में जान से मारने की कोशिश की।
यह है बनवारी को फोटो, परिजनों के अनुसार आरोपी ने पुरानी रंजिश में जान से मारने की कोशिश की।

यह था मामला
रणजीत ने बताया- 18 जून 2023 को तेजमल अपने परिवार के साथ मंदिर में धोक लगाने जा रहा था। तेजमल का परिवार बनवारी की ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार था। इस दौरान गेंडोली में बेकाबू होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई थी। इसमें तेजमल की पत्नी संजू और गोबरी लाल की मौत हो गई थी। तेजमल का कहना था कि एक्सीडेंट जानबूझकर किया गया है। ऐसे में तेजमल रंजिश रखता था और जानलेवा हमला किया। बनवारी की भाभी अनिता कोडक्या गांव की सरपंच है।

डीएसपी बोले- आराेपी की तलाश जारी है
केशोरायपाटन डीएसपी आशीष भार्गव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। आरोपी फरार है, उसको पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बनवारी का इलाज कर रहे सुधा अस्पताल के डॉ. कपिल जैन ने बताया- उसके 12 से 15 सेंटीमीटर लंबा कट आया है। इसमें 15 टांके लगाए गए हैं। कुल्हाड़ी सिर की हड्डी को चीरते हुए नसों तक पहुंच गई थी। अभी उसकी स्थिति गंभीर है।

Related Articles