पतंजलि ने फिर अखबारों में छपवाया माफीनामे का विज्ञापन
पतंजलि ने फिर अखबारों में छपवाया माफीनामे का विज्ञापन

कोर्ट ने विज्ञापनों का पूछा था साइज
इससे पहले मंगलावर 23 अप्रैल को पतंजलि भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अमानतुल्लाह की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। सुनवाई के दौरान पतंजलि की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा था कि हमने माफीनामा फाइल कर दिया है।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से भी पूछे सवाल
लॉ से जुड़ी खबरों की वेबसाइट बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भ्रामक विज्ञापन प्रसारित और प्रकाशित करने के लिए पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ ड्रग्स और कॉस्मेटिक्स नियम 1945 को लागू करने में विफलता पर केंद्र सरकार से सवाल किया है।