[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अम्बेडकर जन जाग्रति मंच किशोरपुरा की कार्यकारिणी गठित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अम्बेडकर जन जाग्रति मंच किशोरपुरा की कार्यकारिणी गठित

कुलदीप बड़जातिया अध्यक्ष सुरेंद्र कायल वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमदेव गूगल बने महासचिव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : किशोरपुरा गांव की मेघवाल बस्ती में सोमवार को एससी एसटी के प्रदेश नेता सुरेश मीणा किशोरपुरा,दलित नेता मदन लाल मेघवाल,शिक्षा विद्ध अरविंद गुगल,अध्यापक विनोद कुमार सहित कई वरिष्ठ लोगों के सानिध्य में डा़ भीमराव अंबेडकर जन जाग्रति मंच की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें कुलदीप बड़जातिया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुरेंद्र कायल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमदेव गुगल को महासचिव बनाया गया है। इसके अलावा राहुल कुमार बड़जातिया घाटीपुरा, ज्वाला सिंह, राजेश कायल, मोहित कायल मुख्य सचिव रणवीर कुमार लेखरा रणजीत गुगल मुख्य संगठन सचिव, प्रचार प्रसार भविष्य कुमार इसी के साथ मोहन लाल कटारिया, संत लाल गुगल, दिलबाग गुगल, राकेश बड़जातिया, अक्षय कुमार लेखरा, कृष्ण गुगल, लालचंद मोयल प्रकाश मीणा गुड़ा, कैलाश मीणा दीनदयाल, श्रीराम मीणा,राकेश को भी जिम्मेदारी दी गई हैं। कार्यकारिणी का 15 दिवस में और विस्तार किया जाएगा । जिसमें समाज हित में काम करने वालों को नई जिम्मेदारी दी जाएगी। इस अवसर पर अंबेडकर नगर में बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने तथा कई अन्य समाज सुधार के प्रस्ताव पारित किए गए। गौरतलब है की उपरोक्त संगठन में एससी और एसटी के लोगो को शामिल किया जाएगा।

Related Articles