[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हनुमान जन्मोत्सव पर जागरण में झुमे श्रद्धांलू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हनुमान जन्मोत्सव पर जागरण में झुमे श्रद्धांलू

खेतड़ी नगर : गोठड़ा के वार्ड नंबर 13 में स्थित चमत्कारी हनुमान मंदिर में श्री हनुमान सेवा समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय हनुमान जयंती धुमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के अतिथि समाज सेवी बबलू अवाना, हरीराम गुर्जर थे। पंडित रवि पारीक के सानिध्य में मंगलवार सुबह सवा आठ बजे विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर हवन का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सोमवार देर रात्री को स्थानिए कलाकार दुलिचंद एंड पार्टी ने गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ किया। कलाकार बहादुरमल, रामोतार मरोड़िया, हेंमत, अभिषेक, शेरसिंह ने बालाजी के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। मंगलवार सुबह सवा सात बजे होशियार सिंह, धर्मपाल कुमावत, सीताराम टेलर, अशोक कुमार, श्याम सुदंर स्वामी, रणवीर मान की मुख्य यजमानी में पंडित रवि पारीक ने विधिवत रूप से पुजा अर्चना कर हवन का आयोजन। इस दौरान समिति के द्वारा प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार टाउनशीप के सनातन धर्म मंदिर, बावड़ी की ढाणी हनुमान मंदिर, सीआईएसएफ लाईन स्थित शिव मंदिर, आजाद मार्केट स्थित हनुमान मंदिर, जगदंबा मार्केट के चमत्कारी हनुमान आदि मंदिरों में सुबह से ही बालाजी के सिंदुर चढाया कर पूजा अर्चना की। जगदंबा मार्केट स्थित हनुमान मंदिर में महिलाओं ने बालाजी के भजनों पर खुब झुमी। ख्यालीराम, रोहिताश स्वामी, प्रमोद शर्मा, रघूवीरसिंह डोई, बाबूलाल यादव, उत्तम सोलंकी, हरेंद्र सैनी, देवेंद्र सोनी, धीरसिंह, चेतन शर्मा, नरेंद्र, चेतनसिंह, रेणू कंवर, सज्जन मित्तल, रणजीतसिंह, विकास डेला, वीरेंद्र, अंकुर, प्रदीप, निहाल राव, महावीर सैनी, सुरेंद्र सिंह सहित सैंकड़ों श्रद्धांलूओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles