[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू पुलिस ने सफाईकर्मी की बेटी की शादी में भरा भात, एसपी ने ओढ़ाई चुनरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू पुलिस ने सफाईकर्मी की बेटी की शादी में भरा भात, एसपी ने ओढ़ाई चुनरी

चूरू पुलिस ने सफाईकर्मी की बेटी की शादी में भरा भात, एसपी ने ओढ़ाई चुनरी

चूरू : नगर परिषद की अस्थायी सफाईकर्मी की बेटी की शादी में चूरू पुलिस ने भात भरा। एसपी जय यादव ने सफाईकर्मी माया को चुनरी ओढ़ाई। सफाईकर्मी की बेटी सरला का विवाह 21 अप्रैल को हुआ, जबकि उनके बेटे का विवाह 24 अप्रैल को है। सफाईकर्मी माया सदर थाना एवं पुलिस लाइन में तैनात हैं।

माया की बेटी के विवाह की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस एवं पुलिस लाइन के कार्मिकों ने चर्चा कर विवाह में भात भरने का निर्णय किया। सभी ने सदर थाना एसएचओ बलवंत एवं पुलिस लाइन के आरआईई सतवीरसिंह के नेतृत्व में भात के सहयोग राशि इकट‌्ठी की। इसकी जानकारी एसपी जय यादव एवं एएसपी लोकेश दादरवाल को दी। उन्होंने इसे अच्छी पहल बताया तथा भात में शामिल होने को तैयार हो गए।

रविवार को एसपी यादव ने पुलिसकर्मियों के साथ सफाईकर्मी माया के घर पहुंचकर तिलक करवाया तथा चुनरी ओढ़ाई। सफाईकर्मी ने एसपी सहित उनके साथ आए पुलिस अधिकारी एवं कार्मिकों का तिलकार्चन किया एवं मुंह मीठा करवाया। एसपी ने भात के लिए जुटाई गई राशि भी माया एवं उनके परिजनों को सौंप दी। पुलिसकर्मी नवीन सांगवान ने बताया कि भात में 1.50 लाख रुपए नकद, 20 ड्रेस, 3 आभूषण सहित अन्य सामान भेंट किया।

सफाईकर्मी माया करीब 10-12 साल से पुलिस लाइन व सदर थाना में अस्थायी रूप से कार्यरत हैं। उसने अपनी बेटी की शादी का कार्ड थाना व लाइन में दिया तो पुलिसकर्मियों ने नई पहल करने की ठानी। एसपी यादव ने भी पुलिसकर्मियों की पहल को अच्छा बताते हुए कहा कि पब्लिक लाइजन के लिए इस तरह की पहल पुलिस को समय-समय पर करनी चाहिए।

Related Articles