मानोता जाटान में राजीविका महिलाओं ने बेटी की शादी में किया सहयोग
मानोता जाटान में राजीविका महिलाओं ने बेटी की शादी में किया सहयोग

जसरापुर : मानोता जाटान में मुनेश कुमारी पुत्री कमल मेघवाल की शादी में जसरापुर कलस्टर सीएलएफ उत्कर्ष राजीविका से जुड़ी महिलाओं ने शादी में 27000 रुपए नकद, एक पंखा, शादी में दिए जाने वाला अन्य सामान, साड़ियां, गिफ्ट का सामान देकर गरीब परिवार की बेटी मुनेश कुमारी की शादी में सहयोग किया।
मुनेश कुमारी के पिता कमल मेघवाल ने बताया राजीविका से जुड़ी आरपीआरपी मुकेश कंवर, एवं अनीता अन्नपूर्णा रसोई की मुख्य संचालिका आशा जसरापुर, दुर्गा कंवर बड़ाऊ, सावित्री देवी चारावास, सुधा चारावास ,सुमन कंवर बसंत विहार,मोनिका रसूलपुर ,सुंदर राठौर चनाना, रितिका जसरापुर, सूहाना जसरापुर, सुनीता चारावास, संतोष चारावास की ओर से बेटी की सहायता में सहयोग करने पर उनका आभार एवं खुशी जताई।