डूंडलोद में मादक पदार्थ बेचते एक व्यक्ति गिरफ्तार:1.15 लाख रुपए का गांजा और डोडा पोस्त बरामद, जांच में जुटी पुलिस
डूंडलोद में मादक पदार्थ बेचते एक व्यक्ति गिरफ्तार:1.15 लाख रुपए का गांजा और डोडा पोस्त बरामद, जांच में जुटी पुलिस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ : चुनाव अचार संहिता के दौरान मुकुंदगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डूंडलोद गांव में एक व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ बेचते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ जप्त किए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी के निर्देश पर मुकुंदगढ़ थानाधिकारी महेंद्रसिंह ने डूंडलोद गांव में दबिश दी, जहां पर अवैध मादक पदार्थ बेचते पाए जाने पर आरोपी मुकेश शर्मा (52 साल) निवासी डूंडलोद को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा एक किलो 982 ग्राम, डोडा पोस्त साबुत 174 ग्राम, डोडा पोस्त छिलका 253 ग्राम, डोडा पोस्त चूरा 648 ग्राम जप्त किया गया। इसकी कीमत 115225 रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।