[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भाजपा जीत से काफी दूर, अंतर्कलह चरम पर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भाजपा जीत से काफी दूर, अंतर्कलह चरम पर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : लोकसभा चुनाव ज्यो ज्यो नजदीक आ रहे हैं कांग्रेस उम्मीदवार बिजेंद्र ओला जीत के एकदम पास पहुँच चुके है। सूत्रों के अनुसार भाजपा के कई नेता अंदरूनी रूप से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में हैसियत अनुसार समर्थन करने में लगे है ताकि झुंझुनूं विधानसभा का चुनाव दुबारा हो सके। जानकारी में आया है कि ऐसे कई भाजपाई है जो महज लोकसभा प्रत्यासी के प्रचार प्रसार में औपचारिकताओं को निभा रहे हैं। जिससे पार्टी की ओर से कोप का भाजन नही बनना पड़े किंतु अंदरूनी रूप से उनको भाजपा की जीत से कोई लेना देना नही है।

नाम नही छापने की शर्त पर एक भाजपा नेता ने बताया कि चुनाव लड़ने की रणनीति जिस तरह बनाई गई तथा नेताओ की बयानबाजी हुई वो ही भाजपा की हार का कारण बन रही है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार सफल मैनेजमेंट के साथ जनता से रूबरू होते हुए आगे बढ़ रहा है। जबकि भाजपा में लगभग सभी पदाधिकारी आपस मे ही बैठके-मीटिंगे कर लेते है तथा उसी को पार्टी का प्रचार-प्रसार मानकर चल रहे हैं। जबकि जनता से उनका कोई संवाद ना के बराबर है ऐसे भाजपा नेताओं में कई तो ऐसे दिगज्ज भी है जो यह मानकर बैठे है कि जीत होगी तो ठीक है और न होगी तो भी ठीक है हाँ, इतना जरूर है कि कई भाजपा नेताओं की नजर झुंझुनूं विधानसभा सीट पर है।

Related Articles