[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट:तीन कंपनी आरएससी, 9 कंपनी सीएपीएफ, 1015 होमगार्ड और 1956 पुलिस कार्मिक तैनात होंगे, बॉर्डर इलाकों पर विशेष निगरानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट:तीन कंपनी आरएससी, 9 कंपनी सीएपीएफ, 1015 होमगार्ड और 1956 पुलिस कार्मिक तैनात होंगे, बॉर्डर इलाकों पर विशेष निगरानी

चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट:तीन कंपनी आरएससी, 9 कंपनी सीएपीएफ, 1015 होमगार्ड और 1956 पुलिस कार्मिक तैनात होंगे, बॉर्डर इलाकों पर विशेष निगरानी

झुंझुनूं : लोकसभा चुनाव को लेकर झुंझुनूं में पुलिस बल के 5200 अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए है। एसपी राजर्षी वर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर विधानसभा में 4 चार सुपरवाइजर अधिकारी जिसमें एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा तीन डीवाईएसपी- इंस्पेक्टर लेवन के अधिकारी नियुक्त किए है।

इसके अलावा 1956 पुलिस कार्मिक, तीन कंपनी आरएससी, 9 कंपनी सीएपीएफ, 1015 होमगार्ड तैनात होंगे, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 क्यूआरटी होगी, प्रत्येक क्यूआरटी में सीएपीएफ का जाप्ता होगा। संवेदनशील बूथों सहित 333 स्थानों पर हथियार बंद जाप्ता रहेगा। वही 169 पुलिस मोबाइल पार्टी व 6 अन्तर्राज्यीय नाकों पर जाप्ता तैनात किए है। बॉर्डर इलाकों पर विशेष निगरानी रहेगी। हर कच्चे पक्के रिश्ते पर नजर रखी जा रही है।

गड़बड़ी नजर आए तो करे शिकायत

उन्हांने जिलेवासियां से अपील की है कि मतदान के दौरान कही कोई भी गड़बड़ी की आशंका हो तो पुलिस कंट्रोल रूम, वोट हेल्पलाईन 1950 व सीवीजिल एप के जरिये शिकायत कर सकते है। सीवीजिल एप्प के बारे में लोगां को जागरूक किया जा रहा है। बीट कॉस्टेबल द्वारा सुरक्षा सखी, सीएलजी सदस्यो, पुलिस मित्रां से समन्वय कर 1750 व्यक्तियां से सी विजिल एप डाउनलोड करवो जा चुके है। बीट स्तर पर और डाउनलोड करवाये जा रहे है।

Related Articles